तूफान मेल न्यूज,शिमला।
हिमाचल प्रदेश में अब जल्द ही सर्दी का मौसम दस्तक देने वाला है। प्रदेश में आगामी दो दिनों के दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वही बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट आएगी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत राज्य में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 9 और 10 अक्तूबर को बारिश के आसार है।
इस दौरान जहाँ मैदानी और मध्य पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी तो वहीँ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। हालांकि आज प्रदेश में मौसम के साफ बना रहने के आसार है।
उधर, प्रदेश में इन दिनों लगातार मौसम साफ रहने से तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है। हालांकि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है मगर राज्य के मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में अब अगर बारिश-बर्फबारी होती है तो सर्दी का मौसम दस्तक दे सकता है।