तूफान मेल न्यूज,हमीरपुर।
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय केंद्र सरकार ने हिमाचल की हर संभव मदद की है। 11,000 घर बनाने के मामले स्वीकृत किए हैं। 862 करोड़ रुपए की मदद दी गई है। आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ की टीमें और भारतीय वायु सेवा के हेलीकॉप्टर भेजे गए। लेकिन सुक्खू सरकार कह रही है कि केंद्र ने एक पाई नहीं दी।
हिमाचल को 862 करोड़ की दी मदद,11,000 घर बनाने के मामले किए स्वीकृत:अनुराग ठाकुर
