Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,नाहन।
अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिमा संभावित जनवरी 2024 में स्थापित किए जाने को लेकर शुरू हुई राम रथ यात्रा कल नो अक्तूबर को नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में संपन्न होगी । यह बात रथ यात्रा प्रमुख नाहन सीमा कश्यप ,विभाग मंत्री सोलन विभोर कुमार,ज़िला रथ प्रमुख सतीश कुमार व सह रथ यात्रा प्रमुख सुजाता चौहान के साथ प्रखंड मंत्री नाहन सुनील दत्त ने नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही!उन्होंने कहा कि “राम रथ” कल सोमवार को नाहन के चौगान पंहुचेगा!उन्होंने कहा कि आखिर वह दिन आ ही गया जब भगवान श्री राम लला अपने मुख्य गर्भ ग्रह अयोध्या में स्थापित होने जा रहे हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष विभोर कुमार ने बताया कि जनवरी 2024 में भगवान श्री राम लला अपने गर्भ गृह में स्थापित होने जा रहे हैं जिसके लिए सभी को निमंत्रण दिया जा रहा है। पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई राम भगत अयोध्या जाना चाहता है तो उसके लिए कार्यक्रम तैयार कर योजना बना ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वाधान में शौर्य जागरण यात्रा यानी हिंदू संगम का आयोजन 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका शुभारंभ 5 अक्टूबर को महामंडलेश्वर श्री पंच 10 नाम जूना अखाड़ा के श्री श्री 1008 परमहंस महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती जी के द्वारा पांवटा साहिब से किया गया था। विभोर कुमार ने बताया कि निमंत्रण रामरथ 8 अक्टूबर को श्री रेणुका जी होते हुए जड़जा, देवका पुडला,सुरीला, कोला वाला भूखंड, बर्मा पापड़ी कला अंब होते हुए 9 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे के करीब नाहन चौहान मैदान में पहुंचेंगे। नाहन रथ यात्रा प्रमुख सीमा कश्यप ने बताया की निमंत्रण रथ यात्रा पूरे नाहन शहर से होते हुए चौगान मैदान में समाप्त होगी।उन्होंने बताया कि समापन समारोह में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर विशेष रूप से मौजूद होंगे। उन्होंने सिरमौर के लोगों का आह्वान किया कि भगवान श्री राम व्रत के स्वागत के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और राम लला का आशीर्वाद भी लें।