बंजार में होगा कांग्रेस की एकजुटता का प्रदर्शन,ग्रास रूट पर पार्टी होगी मजबूत:तेजा ठाकुर

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। बंजार विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष तेजा ठाकुर ने कहा है कि बंजार में कांग्रेस एकजुटता का प्रदर्शन करेगी और कांग्रेस को ग्रास रूट पर मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस व प्रदेश सरकार ने जो मुझ पर भरोसा किया है उस पर खरा उतरने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि बंजार कांग्रेस का गढ़ है लेकिन यहां पर ग्रास रूट पर कांग्रेस के जो लोग अपने आप को उपेक्षित है उन्हें मान सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि बंजार में कांग्रेस गांव में बसती है और गांव के हर घर के हर व्यक्ति के रगों में कांग्रेस की विचारधारा का खून बहता है। बस जरूरत है तो सिर्फ अलख जगाने की और अपने उपेक्षित लोगों को सम्मान देने की। बंजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस अध्यक्ष तेजा ठाकुर ने कहा कि पिछले एक दशक से बंजार की जनता क्षेत्रवाद,परिवारवाद व बहरिवाद की आग में झुलस रही है। इन सब खाइयों को पाट कर कांग्रेस पुराने स्वरूप में आएगी और सभी पुराने, नए,युवा व महिला नेताओं को साथ लेकर कांग्रेस को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की मजबूती में चल रहे कार्य में यदि कोई बाधा डालने का प्रयास करेगा उसे बक्शा भी नहीं जाएगा। बंजार में कांग्रेस एक होगी और एक होनी चाहिए जो गीले शिकबे होंगें वोह मिल बैठकर सुलझाए जाएंगे। उन्होंने सभी कांग्रेस जनों को विश्वास दिलवाया है कि आप लोगों को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी फ्रंटल ऑर्गेनाजेशन भी मजबूत किए जाएंगे। सभी लोगों को जोड़ने का प्रयास रहेगा जो कांग्रेस की विचारधारा से हैं न कि पार्टी में रहकर व्यक्तिगत लाभ उठाने के लिए पार्टी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि पार्टी व्यक्ति से ऊपर है न कि व्यक्ति पार्टी से ऊपर है इसी तर्ज पर कार्य होगा तभी पार्टी मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!