आप सबको निमंत्रण देने “राम रथ” पहुंच रहे हैं 9 तारीख को नाहन
तूफान मेल न्यूज,नाहन।
आखिर वह दिन आ ही गया जब भगवान श्री राम लला अपने मुख्य गर्भ ग्रह अयोध्या में स्थापित होने जा रहे हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष विभोर कुमार ने बताया कि जनवरी 2024 में भगवान श्री राम लला अपने गर्भ गृह में स्थापित होने जा रहे हैं जिसके लिए सभी को निमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वाधान में शौर्य जागरण यात्रा यानी हिंदू संगम का आयोजन 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका शुभारंभ 5 अक्टूबर को महामंडलेश्वर श्री पंच 10 नाम जूना अखाड़ा के श्री श्री 1008 परमहंस महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती जी के द्वारा पावटा साहिब से किया गया था। विभोर कुमार ने बताया कि निमंत्रण रामरथ 8 अक्टूबर को श्री रेणुका जी होते हुए जड़जा, देवका पुडला,सुरीला, कोला वाला भूखंड, बर्मा पापड़ी कला अंब होते हुए 9 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे के करीब नाहन चौहान मैदान में पहुंचेंगे। यह निमंत्रण रथ यात्रा पूरे नाहन शहर से होते हुए चौगान मैदान में समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि समापन समारोह में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। वही नरदेव शर्मा जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, विभाग मंत्री सोलन विभोर कुमार यात्रा प्रमुख सतीश नाहन से सीमा देवी जो कि प्रखंड यात्रा प्रमुख हैं, सुजाता सुदेश योगेश्वर गौतम आदि भी मौजूद रहेंगे। इन सभी ने अनुरोध करते हुए कहा कि भगवान श्री राम व्रत के स्वागत के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और राम लला का आशीर्वाद भी लें।
जनवरी 2024 में राम लला विराजेंगे अयोध्या के अपने गर्भ गृह में
