तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है।जिसके चलते प्रदेश में महिलाओं के साथ रेप मर्डर की घटनाए बढ़ने से बहु बेटियों की सुरक्षा रामभरोसे है यह बात भाजपा के जिला प्रवक्ता ने विज्ञप्ति जारी कर कहीं।उन्होंने कहा कि इस बार निरमंड से 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। मासूम बच्ची के साथ स्कूल के शौचालय में दुष्कर्म का मामला सामने आया है जोकि बेहद शर्मनाक घटना है । उन्होंने ने आरोपी मुस्लिम समाज से जो दिहाड़ी मजदूर है और ऐसे में स्कूल परिसर में इस तरह की घिनौनी हरकत को अंजाम देना सरकार के लापरवाह कर्मचारी की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं।
आदित्य ने कहा कुछ वहशी दरिंदे जो मानसिक रूप से ग्रसित होते है और ऐसी वारदातों को अंजाम देते है ऐसे दरिंदों को सरकार को ऐसी कड़ी सज़ा देनी चाहिए की जिससे समाज में ऐसा संदेश जाए कि अगली बार ऐसा दुष्कर्म करने से पहले अंजाम सोचकर अपराधी की रूह काँप उठे ।आदित्य ने कहा प्रदेश सरकार अपनी जनता को सुरक्षा देने में असफल है और हर मोर्चे में फेल होती नज़र आ रही है। गत दिनों भी जिले में कमज़ोर कानून व्यवस्था के मामले सामने आये हैं जहाँ कभी मणिकरण में खलिस्थान के नारे लगाए जाते है या फिर इंसान के भिन्न भिन्न टुकड़े करके नाले में फैँक दिए जाते है। ये सभी वारदतें कमज़ोर सतासीन सरकार को दर्शाती है जोकि झूठ बोलकर सत्ता में आये है और अपनी एक भी गारन्टी को अभी तक धरातल पर नही उतार पाए हैं।
नाबालिग बच्ची के साथ स्कूल के शौचालय में दुष्कर्म दुर्भग्यपूर्ण बेटियों को सुरक्षा रामभरोसे -आदित्य गौतम
