भुट्टिको चेयरमैन सत्यप्रकाश ठाकुर और सभी कर्मचारियों, अधिकारियों ने दोनों को दी पुष्पांजलि
सत्य प्रकाश ठाकुर ने गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू
गाँधी जयन्ती पर आज भुट्टिको परिसर में सभा के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, और बुनकरों ने इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष एंव पूर्व वागवानी मंन्त्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी की गांधीवादी विचार धारा पर प्रकाश डालते हुए उनके वताए अहिंसा के पद पर चलने का आहवान किया और कहा कि गांधी जी की विचार धारा ने आज केवल भारत वर्ष अपितु पुरे विश्व को प्रभावित करते हुए एक विकास की धारा को आगे बढ़ाया है।
वही उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा की शास्त्री देश को जय जवान जय किसान के नारा देकर किसानो को जागरूक किया। सभी ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, मोहर सिह, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, मुख्यमहाप्रबन्धक विजय ठाकुर,प्रेम, महाप्रबंधक रूप सिंह, किशन चन्द, सूरती देवी व अन्य अधिकारी देवी सिह, वीना देवी, प्रेम सिंह उपस्थित रहे
भुट्टिको परिसर में आज महात्मा गाँधी और लाल बहादुर जयन्ती मनाई
