तूफान मेल न्यूज,मनाली। प्रेस क्लब कुल्लू द्वारा चलाए अभियान ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय के तहत हिमालयन बुदिष्ट कल्चरल स्कूल बटाहर विहाल मनाली में पौधरोपण का कार्य किया गया।

इस दौरान स्कूल स्टाफ व ब्च्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया और पौधरोपण किया। इस दौरान प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के ब्रेंड एंबेसडर एवं ग्रीन मेन किशन लाल ने बच्चों व स्टाफ को जागरूक करते हुए कहा कि यदि हमें स्वस्थ जीवन जीना है तो पौधरोपण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हिमालय के बातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए पेड़-पौधों का होना जरूरी है और हमारी आने बाली पीढ़ी को इसका ज्ञान होना भी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू द्वारा हिमालय को हराभरा बनाने के लिए यह अभियान चलाया गया है और इस अभियान के तहत हर स्कूल में जाकर पौधरोपण किया जा रहा है और बच्चों व स्टाफ को जागरूक भी किया जा रहा है। ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित रह सके।