तूफान मेल न्यूज,चंबा।
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक युवक द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
वहीं पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी आरोपी से फोन पर ही बातचीत हुई थी।
देखते ही देखते उनकी यह बातचीत दोस्ती में बदल गई और उसके बाद आरोपी ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। इसी बीच आरोपी युवती को शादी का झांसा देकर अपने घर ले आया और यहां तीन-चार दिन तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
बाद में जब पीड़िता ने आरोपी से शादी करने के लिए कहा तो उक्त युवक बात को टालता रहा और बाद में उसने शादी करने से ही मना कर दिया। जिसके बाद पीड़िता पुलिस थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी को चंबा की अदालत में पेश किया गया था जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।