स्वच्छ भारत लीग सीजन-2 के तहत नगर परिषद कुल्लू ने ढालपुर में स्वछता अभियान शुरू
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
स्वच्छ भारत लीग सीजन-2 के तहत नगर परिषद कुल्लू ने ढालपुर में स्वछता अभियान शुरू किया। नगर परिषद अध्यक्ष कुल्लू गोपालकृष्ण महंत की अध्यक्षता में यह अभियान चलाया गया। इसमें नगर परिषद की पूरी टीम, स्कूल, स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। देश भर में लोग एक साथ सफाई अभियान चला कर महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित करने वाले हैं।

सुबह 10 बजे से यह अभियान शुरू हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की जनता से यह अपील की है कि सिर्फ 1 घंटे के लिए इस अभियान का हिस्सा बने और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करें। वहीं नगर परिषद ने इस अभियान को सफल बनाया।
स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत यह पहल की गई है और इसके लिए एक तारीख, एक घंटा, एक साथ का नारा दिया गया है।
