Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
आरोपी से आईकार्ड बरामद, सीबीआई में भर्ती करवाने के नाम पर मांग रहा था राशि
तूफान मेल न्यूज, मंडी साइबर पुलिस थाना मंडी की टीम ने मंडी जिला में एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को पकड़ा है। साइबर पुलिस की टीम ने आरोपी के कब्जे से सीबीआई अधिकारी के बनाए हुए फर्जी आईकार्ड भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी जिला के लोगों से सीबीआई में लोगों को भर्ती करवाने के नाम पर ठग रहा था। आरोपी ने सीबीआई में भर्ती कराने के नाम पर मंडी के तीन से चार लोगों से ठगी की है। आरोपी ने कई लोगों को सीबीआई के जाली नियुक्ति पत्र भी दिए हैं। पुलिस की टीम पता लगा रही है कि फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाली गैंग में और कौन- कौन लोग शामिल हैं। एएसपी साइबर पुलिस थाना मंडी मनमोहन सिंह ने बताया कि सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगने के मामले में साइबर पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी गाड़ी में क्राइम ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन लिख रखा था।
आरोपी से सीबीआई-प्रेस रिपोर्टर के जाली आईकार्ड बरामद हुए हैं। आरोपी लोगों को सीबीआई में भर्ती करने का झांसा देकर लोगों से पैसों की डिमांड कर रहा था। इतना ही नहीं, आरोपी ने लोगों को जाली नियुक्ति पत्र भी दिए हैं। उधर, एसपी साइबर क्राइम रोहित मालपानी का कहना है कि मंडी में फर्जी सीबीआई अधिकारी बन लोगों को ठग रहा आरोपी पंकज शर्मा निवासी गांव सपलेहड़ मंडी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 420 आईपीसी और 66 डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।