तूफान मेल न्यूज,मंडी।
मंडी जिले के कोटली क्षेत्र में दर्दनाक घटना पेश आई है जहाँ खड्ड में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई है। इसके अलावा एक छात्र बाल-बाल बच गया है।
जानकारी अनुसार, कोटली के निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहे तरुण कुमार और मंजुल कुमार पुत्र हुकम चंद गांव धरवालड़ी आठवीं कक्षा का पेपर देने के बाद अर्नोड़ी खड्ड में नहाने के लिए उतरे थे।
इसी दौरान नहाते-नहाते दोनों छात्र पानी में डूब गए। छात्रों के पानी में डूबने का जब स्थानीय लोगों को पता चला तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला।
इस दौरान उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर मंजुल कुमार की मौत हो गई जबकि तरुण की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसके चलते उसे मेडिकल काॅलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया।
वहीं छात्र की मौत से घर में भी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने पुष्टि की है।
खड्ड में डूबे 2 छात्र एक की मौत,पेपर देकर खड्ड में उतरे थे नहाने
