आपदा में पंचायतों को हुआ भारी भारी नुकसान
तूफान मेल न्यूज,भुंतर रूपी पंचायत प्रधान एवं पंचायती राज संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रधान देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बीडीओ भुंतर न्योन धैर्य शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ भुंतर के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भेजा जिसमें उन्होंने सरकार से लाडा को शीघ्र स्वीकृति देने की गुहार लगाई है। संघ के पदाधिकारियों ने सरकार से अनुरोध किया है कि पंचायत स्तर पर जितने भी कार्य हैं वह सभी ठप पड़े हुए हैं । पंचायत स्तर के कार्य को गति देने के लिए लाडा की स्वीकृति प्रदान करें । वहीं रूपी पंचायत प्रधान एवं पंचायती राज प्रतिनिधी संघ ने कहा कि आपदा में जिला की तमाम पंचायत एरिया को बहुत नुकसान हुआ है । पुनर्निर्माण कार्य करने के लिए पंचायत को पत्थर, रेत व बजरी इत्यादि की आवश्यकता है । इसलिए नदी नालों से पत्थर, रेत व बजरी आदि निकालने की अनुमति भी प्रदान करें।
विकासात्मक कार्य को गति देने के लिए लाडा को अति शीघ्र स्वीकृति दे सरकार
