तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
https://youtu.be/89Nez5N9DDw
प्रेस क्लब कुल्लू में आयोजित गणेश उत्सव में विभिन्न भजन मंडलियों ने खूब धमाल मचाई। सातवीं भजन संध्या मणिकर्ण घाटी के चौंग गांव के रहने वाले और देश के प्रहरी प्रसिद्ध कलाकार अमर धीमान ने तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश से शुरुआत की और दुडु नचया जटा हो ख्लारी ओ भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बनाया। उसके बाद उन्होंने शिव केलासों के वासी सहित बहुत से भजनों में भक्तों को खूब नचाया। वहीं अश्वनी महंत ने भोले बाबा कमाल कर बैठे, ओ साँवरे, ओ साँवरे आदि भजन गाये। सूत्रधार कला संगम से आए कलाकारों ने भी भजन गाकर सभी को खूब नचाया, हनुमानी बाग से आई भजन मण्डली ने भी अनेक प्रकार के भजन गाकर गणेश भगवान को खुश किया। वहीं सुखदास ,रामसिंह, देवी सिंह, रमन भारद्वाज की टीम ने भजनों की छड़ी लगाकर दर्शकों को बांधे रखा। सातवीं भजन संध्या में सुखराम पूर्व प्रधान बाराहार,मोहर सिंह प्रधान वुआइ व सेस राम पूर्व बीडीसी मुख्यातिथि अथिति रहे। इस अवसर पर प्रधान प्रेस क्लब कुल्लू धनेश गौतम व एलकेटी नेटवर्क के एमडी ललित कुमार ने कहा कि 28 सितंबर को अन्नत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन कार्यक्रम होगा।