तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
सैंज घाटी के शैंशर कोठी के अंतर्गत ग्राम पंचायत देऊरीधार तुंग गांव के महेंद्र सिंह पालसरा ने सीएम राहत कोष को 21 रुपए का चैक दिया है। यह चैक डीसी आशुतोष गर्ग के माध्यम से दिया गया। महेंद्र शिकायत निवारण समिति, प्रेस क्लब कुल्लू व रेड क्रास सोसायटी के सदस्य भी हैं। इसके अलावा दी मनु महाराज दुग्ध उत्पादक शैंशर तुंग के प्रधान भी हैं। महेंद्र ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी को इच्छा अनुसार सीएम राहत कोष में धन देना चाहिए। महेंद्र को बचपन से ही समाज सेवा करने का शौक है और लोगों को जागरूक करते रहते हैं।जिस में अपने माता-पिता , गुरुजन व परिवार व दोस्तों से जरुरत मंद लोगों की सेवा के लिए हर समय तैयार रहते हैं।
समाजसेवी महेंद्र पालसरा ने सीएम राहत कोष को दिए 2100 रुपए
