माता के सोने के नैन और चांदी के छत्र हुए चोरी
सीसीटीवी कैमरे में एक आदमी हुआ कैद
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू
जिला मुख्यालय के साथ लगते माता शीतला के मन्दिर में पिछले कल रविवार 17 सितम्बर को दिन के समय में माता के गर्भ गृह की पिंडियों के उपर लगे चांदी के छत्र और सोने के माता के नैन को चोरों ने चुराया. वैसे तो मन्दिर में दिन भर लोग माथा टेकने आते हैं . लेकिन दिन दिहाड़े माता के मन्दिर में चोरी की बारदात को अंजाम दिया गया. माता के मन्दिर के सीसीटीवी कै मरे में एक व्यक्ति निकलता हुआ पाया गया. चोर काफी दिनों से मन्दिर की रेकी कर रहा होगा. मन्दिर में कब कब खाली रहता है. चोरो ने रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया है वही कुल्लू पुलिस अभी भी बेखबर है.
जिला मुख्यालय कुल्लू से कुछ दूरी पर सरवरी में शीतला के मन्दिर में हुई चोरी
