Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
पांच दिनों तक गांव पेडचा में चलेगा हारगी उत्सव
तूफान मेल न्यूज,बंजार।
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत मोहनी के पाटन वार्ड स्थित माता भराड़ी के मंदिर में आराध्य देव महर्षि मार्कंडेय के सम्मान में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ सायर उत्सव का पर्व माता भराड़ी के मंदिर पाटन में मनाया गया
स्थानीय गांव के वाशिंदे एवं देवी देवता कारदार संघ जिला कुल्लू के महासचिव टी सी महंत कारदार रमेश शर्मा कमली राम प्रधान लाल चंद चौहान पूजारी नरोत्तम दत्त शर्मा किशोरी लाल शर्मा आदि ने बताया कि इस वर्ष पेडचा शाईरी जात्र के लिए मार्कंडेय ऋषि की हारियानो ने सीमावर्ती क्षेत्रों मंडी सराज की घाट पोखरी की अधिष्ठात्री माता जालपा को हारगी उत्सव के लिए लाभ लश्कर के साथ पेडचा के लिए आमंत्रित किया सायर उत्सव की पूर्व संध्या पर माता जालपा अपने सैकड़ो हारियानो के लव लश्कर के साथ मार्कंडेय ऋषि की तपस्थली पेडचा मंदिर सरंडी पहुंची जहां स्थानीय वाशिंदों ने देव परंपरा के मुताबिक माता का स्वागत किया
तत्पश्चात मार्कंडेय ऋषि पेडचा के देवालय मरकेहड पहुंचने पर दर्जनों महिलाओं में पारंपरिक परिधान पहनकर पुश्तैनी देव परंपरा के मुताबिक धूपबत्ती फूल मालाओं के साथ माता के देव रथ का देवालय पहुंचने पर जहां स्वागत किया
वही वर्ष 1998 के बाद 25 वर्षों के अंतराल के उपरांत महर्षि मार्कंडेय पेडचा एवं माता जालपा घाट पोखरी का परस्पर भव्य देव मिलन हुआ इस दौरान 10 दशकों बाद देवी देवता के देव रथों के मिलन पर स्थानीय बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाएं भाव विभोर हो उठें सायर सक्रांति की भोर होते ही देव रथों की पूजा अर्चना के पश्चात गांव पेडचा के वाशिंदों ने देव रथो के अतिरिक्त स्थानीय मंदिरों में जाकर फूल मालाऐ भोग अखरोट नारियल चढ़ा कर सायर सक्रांति के पर्व को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया तथा मार्कंडेय ऋषि पेडचा के देवालय मरकेहड से दोनों देवी देवता के देव रथ की भव्य शोभा यात्रा के साथ देव रथों को पाटन स्थित माता भराड़ी मंदिर पहुंचाया गया इस दौरान जगह-जगह महिलाओं और पुरुषों ने दोनों देव रथो का परंपरा के मुताबिक स्वागत किया दोनों देव रथो ने माता भराड़ी के मंदिर की देव परिक्रमा के पश्चात विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से आए सैकड़ो श्रद्धालुओं ऋषि भक्तों ने देव रथो से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा मार्कंडेय ऋषि के भक्तों ने देव पद्धति से विभिन्न प्रकार की व्याधियों का उपचार भी करवाया
गौरतलव है कि सायर संक्रांति से चार पांच दिनों तक गांव पेडचा गांव में मार्कंडेय ऋषि और माता जालपा के सम्मान में हारगी उत्सव चलेगा इस दौरान हिमाचल प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति पहाड़ी नाटी का आयोजन दिन-रात चार दिनों तक चलता रहेगा परंपरा के मुताबिक हारगी उत्सव के लिए आमंत्रित की गई मात जालपा के कारकूनो हारियानो की पांच दिनों तक विशेष आवो भक्त पेडचा गांव में की जाएगी हारगी उत्सव के दौरान पेडचा गांव के प्रत्येक परिवार के घरों में मेहमान नुवाजी का दिन-रात दौर चलता रहेगा