लद्दाख के छेवांग नोरबू के नाम रहीं तीसरी एमटीबी ग्रे गोस्ट चैलेंज 2023

Spread the love

लद्दाख के छेवांग नोरबू ने जीती दोनों एलीट वर्ग एक्सिम और एक्सियो प्रतियोगिता
तूफान मेल न्यूज,केलांग।
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति के कारदंग-बारबोग में आयोजित तीसरे एम टी बी हिमालयन “ग्रे गोस्ट चैलेंज” के पहले दिन एक्सीएम क्रॉस कंट्री मैराथन मे इस बार एलीट वर्ग में रोमांचक मुकाबले रहे जिसमें पिछले वर्ष के विजेता मणिपुर के टांगपू को पछाड़ इस बार लद्दाख के साइकिलिस्ट छेवांग नोरबू रहे प्रथम स्थान पर, मणिपुर के टांगपू द्वितीय वा मणिपुर के ही रोनल तीसरे स्थान पर रहे वही प्रतियोगिता के मास्टर वर्ग में हिमाचल के सुनील बारोंगपा प्रथम सुशील उपासक द्वितीय और उत्तराखंड के अमित बलयान तृतीय रहे l जूनियर वर्ग में हिमाचल के युगल प्रथम , असम के मालव द्वितीय, हिमाचल के आयुष नेगी तृतीय रहे l

वही अंडर 14 वर्ग में हिमाचल के सहर्ष वर्मा प्रथम,आराध्य वर्मा द्वितीय और असम के अश्विन रॉथान तृतीय रहे l
वही प्रतियोगिता के अंतिम दिन एक्सियो क्रॉस कंट्री ऑलंपिक के एलीट वर्ग में भी लद्दाख के छेवांग नोरबू प्रथम , द्वितीय रोनेल मणिपुर, तृतीय देवेन्द्र हिमाचल प्रदेश l
यूथ ब्वायज वर्ग सहर्ष हिमाचल प्रथम, अश्विन उत्तराखंड द्वितीय , अराध्य हिमाचल तृतीय वही जूनियर में असम के मालाव प्रथम, सकलजांग ज्ञाछो लद्दाख के द्वितीय, युगल हिमाचल तृतीय रहे l
समापन समारोह में विधायक रवि ठाकुर ने सभी विजेताओं को पुरुस्कार दिए l
लाहौल स्पीति साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष सुशील तेहमोरपा ने बताया कि इस वर्ष भी साइकिलिस्ट ने काफी जोश दिखाया प्रतियोगिता मे देशभर से 50 प्रतिभागी थे l सभी साइकिलिस्ट ने लाहौल घाटी की सुन्दर वादियों के बीच रोमांच भरी साईकिल ट्रेल को खूब सराहा l उन्होंने बताया कि जिले में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए संघ की और से हरसंभव कोशिश की जा रही है
हमे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय मे सभी के प्रयासो से और बेहतर आयोजन करेंगे उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए संघ के सभी सदस्य, मार्शल, स्थानीय युवाओं, जिला प्रशासन और सभी प्रायोजक का विशेष तौर पर धन्यवाद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!