दशहरा उत्सव में कार्तिक स्वामी के दर्शन के लिए उमड़ेगी भक्तों की भीड़
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू
कुल्लू दशहरा में हर वर्ष 300 से ज्यादा देवी- देवता रघुनाथ जी चाकरी में आते है. जिसमे कुल्लू, मनाली, बन्जार, आनी के देवी देवता भाग लेते है.
इस वर्ष दशहरा उत्सव में लगभग 332 देवी देवताओं को निमन्त्रण भेजा गया है. इस वर्ष मनाली सिमसा छियाल के देवता कार्तिक स्वामी 32 सालों बाद दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए आ रहे है. यह जानकारी जिला कारदार संघ के अध्यक्ष दोतराम ठाकुर ने दी है.उन्होंने बताया कार्तिक स्वामी दशहरा उत्सव में लगभग 32 वर्षों के बाद इस वर्ष शिरकत करेंगे और उन्होंने यह जानकारी भी दी की दशहरा उत्सव में देवता कार्तिक स्वामी को अच्छा स्थान दिया जायेगा . शिव शक्ति के बड़े पुत्र लगभग 32 सालों बाद दशहरा उत्सव में आयेंगे.आपको बता दें दशहरा उत्सव में बिजली महादेव, माता पार्वती चोंग, और घोरद्रोड के गणेश शिव परिवार एक साथ अस्थाई शिविर में बैठते है. वही शिव पार्वती के बड़े पुत्र कार्तिक भी इस वर्ष आयेंगे और दशहरा उत्सव में अस्थाई शिविर में विराजमान होंगे. पिछली वर्ष भी 2022 में मणिकर्ण घाटी की माता रुपासना और का ली नाग भी 50 वर्षों बाद दश हरा उत्सव में भाग लिया था.वहीं देव महाकुंभ दशहरा उत्सव की तैयारियां जोरों पर है. सभी देवी- देवता दशहरा उत्सव में हर वर्ष की भाँति आकर्षण का केंद्र बनेंगे.
32 साल बाद सिमसा के कार्तिक स्वामी दशहरा उत्सव में लेंगे भाग
