तूफान मेल न्यूज, भुन्तर
13.09.2023 को पुलिस थाना भुंतर की टीम ने कहुधार फोर लेन सड़क समीप जिया में गश्त के दौरान सूरज प्रकाश (35 वर्ष) पुत्र धर्म सिंह निवासी वार्ड न0 07, समीप गुरुद्वारा पारला भुन्तर डाकघर व तहसील भुन्तर जिला कुल्लू के कब्जा से 5.15 ग्राम MDM व 14.57 ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है ।