तूफान मेल न्यूज,सोलन।
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में 8 महीने बाद कोरोना ने दस्तक दी। बता दें कि यहां एक 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। 8 महीने बाद कोविड-19 का पहला मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जानकारी के अनुसार यह महिला खांसी, जुखाम, बुखार से पीड़ित थी, जिसके चलते अस्पताल में उपचार के लिए आई थी।
इस दौरान जब महिला का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। ऐसे में महिला को घर पर आइसोलेट कर दिया गया है। आपको यह भी बता दें कि कोरोना से पीड़ित इस महिला की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। महिला ने वैक्सीन भी लगाई है।
गौरतलब है कि मौसम के चलते इन दिनों प्रदेश में वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में ज्यादातर खांसी, जुखाम, बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और इन लक्षणों को देखते हुए अब मरीजों की टेस्टिंग भी करवाई जा रही है।