तूफान मेल न्यूज,शिमला।
मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश भर में 9 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में तीन दिनों तक आंधी व मध्यम बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
इस दौरान विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर को छोड़ अन्य जिलों में यह अलर्ट जारी हुआ है। उधर, हिमाचल प्रदेश में इन दोनों मौसम लगातार साफ बना हुआ है जिससे तापमान में काफी उछाल देखने को मिल रहा है।
खासतौर पर प्रदेश के मैदानी जिलों में पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो तापमान में भी गिरावट आएगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।