तूफान मेल न्यूज,नाहन।
कला अंब के त्रिलोकपुर रोड पर टोल बैरियर कर्मियों के द्वारा स्थानीय व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने का मामला जानकारी में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनदीप कुमार पुत्र जागीर सिंह सुकेती निवासी अपनी टेंपरेरी नंबर की नई गाड़ी के साथ हरियाणा से हिमाचल की ओर आ रहा था। इस दौरान शिकायतकर्ता मनदीप कुमार के साथ उसके दोस्त विशाल और गुरमुख भी बैठे थे। दर्ज कराएगी रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही मनदीप ने बैरियर क्रॉस करना चाह तो टोल बैरियर कर्मियों से रोक दिया। मनदीप ने बताया कि उसका टेंपरेरी नंबर हिमाचल का है और वह स्वीकृति का स्थाई निवासी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस दौरान ताल बैरियर पर उनकी काफी बहस बाजी हुई। कुछ देर के बाद जब मनदीप अपनी गाड़ी और दोस्तों के साथ त्रिलोकपुर रोड की ओर जा रहा था तभी 6-7 टोल बैरियर कर्मियों ने उनका रास्ता रोक लिया। जहां पर उनके साथ काफी ज्यादा मारपीटाइ हुई बताई गई है। मारपीट करने के बाद यह सभी लोग फरार हो गए। मनदीप ने इस घटना की बाबत काला आम थाना में टोल बैरियर के बेनाम कर्मियों के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। मामले की विवेचना एडिशनल एस एच ओ भागीरथ टाटा हेड कांस्टेबल सचिन कर रहे हैं। मामला अंतर्गत धारा 147 व 323 दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
दादागिरी: टोल बैरियर के कर्मियों ने दिखाई दादागिरी तीन लोगों के साथ करी जमकर मारपीट
