राजकीय उच्च विद्यालय, सिहण के इको क्लब ने सिहण गांव को साफ करने का उठाया बीड़ा

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,सिहण

देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

राजकीय उच्च विद्यालय सिहण में ‘द ग्रेट हिमालयन यूथ एंड इको क्लब’ के द्वारा सिहण गांव में रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाया। साथ ही गांव के सभी रास्तों में पड़े कूड़े को भी उठाया। इस दौरान गांव के कुछ ग्रामीणों ने भी विद्यार्थियों का सहयोग किया। जिनमें पूर्व प्रधान हुकम राम, पूर्व समिति सदस्य प्रेमचंद , पूर्व वार्ड पंच किशन चंद ,डिपो होल्डर प्रेम सिंह, ग्रामीण बुजुर्ग हरफी राम , विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोशन लाल ठाकुर ,स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य जयवंती,तापे राम ,निमत राम,निर्मला देवी व विद्यालय के स्टाफ प्रभा ठाकुर, सोम प्रकाश शर्मा, महेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के मुख्य अध्यापक नरेश धीमान ने सभी विद्यार्थियों को व ग्रामीणों को बताया कि स्वच्छता को सिर्फ रैली तक ही सीमित न रखें बल्कि अपने गली व मोहल्ले से शुरुआत करके देश सेवा में अपना सहयोग करें। स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान रोशन ठाकुर ने कहा है कि स्कूल द्वारा बच्चों को साफ सुथरा रहने के लिए कहते हैं और अपने गांव को भी सापुतारा रखना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!