तूफान मेल न्यूज,मनाली।
पर्यटन नगरी मनाली में पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कासिम पुत्र अनीश अहमद निवासी एक मीनार वाली मस्जिद मुकरपुर खैमा उर्फ बुखारा बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
वही मृतक के दोस्त ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कासिम अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर मनाली की ओर जा रहा था।
इसी दौरान वोल्वो बस अड्डे के पास सब्जियों से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से ऊपर डंगे की तरफ चढ़ गई और पलट गई। हादसे में कासिम बाइक समेत पिकअप के नीचे आ गया जबकि उसका दोस्त सड़क में गिर गया।
इसके बाद युवक को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया।
DSP केडी शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के दोस्त परवेज पुत्र अलीजान निवासी मकान नंबर 224/3 गली नंबर 6 हाजीपुरा सरवट जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पिकअप चालक मौके से फरार है जिसे खोजने का प्रयास किया जा रहा है।