तूफान मेल न्यूज,कुल्लू ।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
https://youtu.be/JggViaiiJlU
प्रसिद्ध कवयित्री मानवी शर्मा द्वारा छेड़े गए अभियान ड्रग फ्री कुल्लू का आयोजन जगह-जगह हो रहा है। एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल सेउबाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाक्टर सत्यव्रत वैद्य नशा निवारण कार्यक्रम अधिकारी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को नशे के बारे जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए और नशे के क्या दुष परिणाम है इसके बारे बताया। उन्होंने कहा नशे के जाल में फंसे बच्चों व आम लोगों के लिए विभाग के पास क्या सुविधा है उसका फायदा उठाना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के एमडी व प्रधानचार्य सहित तमाम स्टाफ ने उनक्स वहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ प्रसिद्ध लेखक एवं कवि शेर सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर लेखक शेर सिंह ने कहा कि बच्चे हमारा कल का भविष्य है और हमारा भविष्य मजबूत होना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल स्टाफ व बच्चों का वेहद योगदान रहा। गौर रहे कि मानवी शर्मा युवा कवयित्री है और जो कविता पाठ से धनराशि मिलती है उससे वह नशे के प्रति जागरूक शिविरों का आयोजन करती है। इसके अलावा मानवी शर्मा अन्य कई सराहनीय कार्य में व्यस्त रहती है। हाल ही में प्रदेश में आई आपदा के बाद मानवी ने अपनी छात्रवृत्ति से मुख्यमंत्री राहत कोष में धन जमा कर लोगों से अधिक से अधिक धन इस कोष में देने की अपील की है।