Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,नग्गर।
राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस पर 10 किमी क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया। साथ ही क्विज कम्पटीशन रखा गया जिसकी थीम थी “ओलम्पिक्स”।
हरिपुर महाविद्यालय में 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के मौक़े पर 10 किमी क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया। जिसमें 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्यतिथि श्री कृष्ण ठाकुर जी रहे। जो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित है साथ ही इक पर्यावरणविद् व अध्यक्ष है हिमालयन पर्यावरण वन्य प्राणी सुरक्षा समिति के।
शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो ज्योति बाला ने बताया कि मेजर ध्यान चंद जी कि याद में संपूर्ण देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। 10 किमी क्रॉस कंट्री में प्रथम रहे बीए प्रथम वर्ष से प्रियांशु, द्वितीय रहे संदीप तृतीय वर्ष से व तृतीय स्थान पर रहा अंकुश, चौथे स्थान पर रहा मोहित बीए प्रथम वर्ष से। वही महिला वर्ग में प्रथम रेणुका बीए प्रथम वर्ष में, द्वितीय स्थान पर रही मोनिका बीए द्वितीय वर्ष से, तृतीय स्थान पर रही कलश बीए द्वितीय से व चौथे स्थान पर रही रेणुका बीए द्वितीय वर्ष से। इसके पश्चात क्विज कम्पटीशन रखा गया जिसमें रेशमा ठाकुर व सुमित ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया क्विज की थीम थी “ओलंपिक”। साथ ही “स्पोर्ट्स” थीम के साथ पेंटिंग प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें प्रथम रही कनिका सेनी बीएससी द्वितीय से,द्वितीय रही रेश्मा,मोनिका तृतीय व कलश चौथे स्थान पर रही बीए द्वितीय से।
विशेष अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मनदीप शर्मा ने मुख्य स्थिति श्री कृष्ण ठाकुर का महाविद्यालय आने व बच्चो का मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया। साथ उन्होंने जीते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी।जो इस बार जीत न पाए हो उनको भी मनोबल कम न करके और ज़्यादा कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों में नेतृत्व, धेर्य और आत्मविश्वास जैसे कौशल विकसित करते है।
आज हमारा राज्य प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है परंतु हमारा युवा कंधे से कंधा मिला इस आपदा का सामना करने को तैयार है। वह मज़बूती के साथ खेलों के माध्यम से यह संदेश दे रहा है की हर विपदा में हम आगे बढ़ेंगे।
इस दौरान समस्त महाविद्यालय का स्टाफ विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उपस्थित रहा।
शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो ज्योति बाला ने प्राचार्य डॉ मनदीप शर्मा, समस्त स्टाफ, विभाग के विद्यार्थियों व एनएसएस के स्वयंसेवियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।