तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
हाट मेला माता हाटेशवरी के सम्मान मे वर्ष मे दो बार 9 बैसाख और 8 भादो को मनाया जाता है।इस मेले मे देवी हाटेशवरी(पराशरी) के अतिरिक्त भगवती जालपा बालू ,देव खवलाशी नारायण ,लक्ष्मी नारायण लोट , देव जरासंध ,देवता बालकमेश्वर,माता कोयला और बीरनाथ जी मेले मे शामिल हो कर मेले की शोभा को बढ़ाते है।