तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू आए दिन हम लूट की खबरों से रू-ब-रू होते रहते हैैं। पैसे लेकर लोग सही सलामत घर पहुंचते हैं तो उन्हें यकीन होता है कि वे सुरक्षित हैं। रास्ते में हर कोई एक-दूसरे अंजाने व्यक्ति को शक की नज़र से देखता है। इन परिस्थितियों में हमारे बीच अगर यह खबर आए कि किसी अंजान व्यक्ति का पैसों से भरा बटुआ मिलता है और वह ढूंढकर उस व्यक्ति को वापस कर देता है तो कितनी सुकून देने वाली बात होगी।
कुछ ऐसा ही हुआ है मणिकर्ण घाटी के शाट क्षेत्र में, जहां एक व्यक्ति को सड़क पर एक बटुआ मिला, जिसमें उसके कुछ दस्तावेज़ और 10500 रुपए नकद पाए गए। उस सज्जन ने उस बटुए के हकदार को खोज निकाला और उस तक पहुंचा दिया। इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले युवक का नाम टिकम राम, जो कि पूर्व में पंचायत प्रतिनिधि भी रहे हैं। उन्होंने जलूग्रां पंचायत से सम्बद्ध रूम सिंह, गांव टापरू बाई के दस्तावेज़ व नकदी को उन तक पहुंचा दिया है। इस पुनीत कार्य के लिए रूम सिंह सहित तमाम क्षेत्रवासियों ने टिकम राम को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वे भविष्य में भी इस प्रकार के जनहित कार्यों में अपनी तत्परता दिखाएं।
इंसानियत को सलाम : युवक को सड़क पर मिला पैसों से भरा बटुआ, हकदार को खोजकर लौटाया
