तूफान मेल न्यूज, औट।
औट पंचायत के थलौट, नगारनी और फागु खौफ के साये में घरों में आई दरारें, जमीन में भी पड़ी हैं गहरी दरारें फोरलेन के कार्य से यहां के पहाड़ों को पहुंचा है काफी नुकसान
फोरलेन की ज्यादा कटिंग होने से घरों और पहाड़ पर आई दरारें
कई लोग घर खाली करने को मजबूर, तो कई खौफ के सायें में गुजार रहे दिन
35 से 40 मकानों, 16 पशुशालाओं, तीन मंदिरों और एक सराय को खतरा प्रशासन ने मकानों को खाली करवाकर लोगों को हनोगी मंदिर की सराय में ठहराया
बुजुर्ग महिला रोते हुए बोली, सारी जिंदगी यही बिता दी
अब प्रशासन घर खाली करने को बोल रहा
कहा, आगे दरिया, पीछे पहाड़, जायें तो कहां जायें