तूफान मेल न्यूज,चंबा।
हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा के भरमौर क्षेत्र के कुठेड़ हाईड्रो प्रोजैक्ट में ड्यूटी पर जाते समय एक युवक रावी नदी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान विशाल कुमार (20) निवासी सलूणी के तौर पर हुई है।
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को विशाल कुमार अपने साथियों के साथ प्रोजैक्ट की एडिट वन की तरफ अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा था।
इस दौरान पानी की बोतल लेने के लिए वह रास्ते से कमरे की तरफ लौट गया। आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान वह अनियंत्रित होकर प्रोजैक्ट की साइट पर स्थित सड़क से नीचे की ओर लुढ़क गया और रावी नदी में गिर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।