तूफान मेल न्यूज, सिरमौर।
हिमाचल के जिला सिरमौर जिला में हैरतअंगेज मामल सामने आया है। राजगढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत एक 13 वर्षीय बच्ची के गर्भवती होने की जानकारी मिली है। इस उम्र में जहां किशोरी के हाथों में किताबें और कलम होनी चाहिए थी, वो मासूम बच्ची अपने पेट में चार से छह माह का शिशु लिए बैठी है।हैरानी की बात तो यह है कि इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगने दी गई। इसके बाद किसी अज्ञात शख्स ने चाइल्ड लाइन को इस बारे में गुप्त सूचना दी।

सूचना मिलते ही चाइल्डलाइन की टीम ने राजगढ़ पुलिस से संपर्क साधा और मामले की जांच की। जिसमें पाया गया कि बच्ची 4 से 6 महीने की गर्भवती है।वही टीम द्वारा इस मामले में बच्ची के माता-पिता से भी बातचीत की गई । इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में चाइल्ड लाइन टीम द्वारा माता-पिता सहित बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया जहां पीड़ित बच्ची की काउंसलिंग की गई। अब आपको यह भी बता दें कि आरोपी और कोई नहीं बल्कि पीड़िता का रिश्तेदार है, जिसकी उम्र 20 साल के करीब है।