एनएचएआई द्वारा गलत निर्माण से हुआ सड़कों व लोगों का ज्यादा नुकसान,महेश्वर सिंह ने गडकरी से की शिकायत

Spread the love

तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा है कि एनएचएआई के द्वारा सही तरीके से फोरलेन का निर्माण कार्य न करने से भारी बरसात में ज्यादा आपदा आई है और ज्यादा नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की है। उन्होंने कहा कि 90 डिग्री में पहाड़ काटे गए जिस कारण भारी बरसात में फोरलेन के सभी पहाड़ दरक गए। इसके अलावा सही तरीके से ड्रेनेज न निकालने के कारण भारी तबाही मची है। गड़सा रोड़ से लेकर आलू ग्राउंड तक सही ड्रेनेज न होने से लोगों की जमीनें व घर बह गए हैं। कई गांव खतरे में हैं। गौर रहे कि महेश्वर सिंह दिल्ली गए हुए थे इस दौरान वे नितिन गडकरी के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व आपीएच मंत्री से भी मिले और वाहंग से औट तक ब्यास नदी के तटीकरण का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि ब्यास नदी का तटीकरण होगा और केंद्र सरकार ने बजट में एक लाख का टोकन मनी का प्रावधान किया है और अब उम्मीद है कि केंद्र सरकार शीघ्र इसके लिए बजट का प्रावधान करेगा। उंन्होने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर उन्हें वाहंग से औट तक ब्यास के तटीकरण के बारे पूरी बात की गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली दौरे के दौरान उन्हें सभी मंत्रियों ने मिलने का समय दिया और उनकी बात गौर से सुनी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस आपदा के लिए खुलकर राहत दी है और भविष्य में भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!