तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां ने बागबान-किसानों से अपील की है कि चार-पांच दिनों तक सब्जी मंडियों में अपने उत्पाद न भेजें। उन्होंने कहा है कि अभी किसानों को कुछ दिन तुड़वान नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण जिला कुल्लू का संपर्क शेष विश्व से कट चुका है,जिस कारण बाहर की मंडियों को उत्पाद नहीं भेजे जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सब्जी मंडियों में भारी उत्पाद आने के कारण डंप लग गया है और किसी भी सब्जी मंडी में उत्पादों को रखने की जगह नहीं रही है। जिस कारण किसान व बागबान कुछ दिनों तक सयम बरतें और सरकार शीघ्र मार्गों को बहाल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में किसान-बागबानों को सहयोग करना चाहिए और सरकार उनके साथ खड़ी है। भारी बारिश के बाद कुल्लू जिला का संपर्क शेष विश्व से कट गया है। कुल्लू-मनाली आने के सभी रास्ते बंद है। कुल्लू से मंडी तक के सभी रास्ते बंद है। बारिश से आई तबाही के कारण भारी नुकसान हुआ है।

गत माह जुलाई 9-10 व 11 को जहां कुल्लू जिला में भारी तबाही मची थी उससे उभरने का प्रयास ही किया जा रहा था कि अगस्त माह में ठीक एक माह बाद फिर तबाही मची और कुल्लू के अलावा मंडी जिला में भी भारी नुकसान हुआ। जिस कारण सड़क मार्ग को भारी नुक्सान पहुंचा है। कुल्लू से मंडी फोरलेन जगह-जगह क्षतिग्रस्त है और मंडी-कुल्लू वाया कटौला भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। वहीं पंडोह -चैलचौक भी बंद है।क्योंकि पंडोह डैम के पास फोरलेन को भारी नुकसान हुआ है। जिस कारण अब न तो यहां से बाहर उत्पाद भेजे जा सकते और न ही बाहर से खाद्य सामग्री व तेल की सप्लाई आ रही है।