देखें वीडियो,,,,,,,,,,
तूफान मेल न्यूज, पंडोह। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाना शुरू कर दी है। पिछले कल रात से लगातार बारिश हो रही है। इसी बीच पंडोह क्षेत्र में बादल फटने से तबाही का समाचार है। पंडोह के सात मील, सांभल क्षेत्र में बादल फटने से तबाही का समाचार है। कई मकान व वाहनों के डूबने का समाचार है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग भी लापता है। बादल फटने से अफरातफरी का माहौल है और कौन कहां है कोई पता नहीं चल रहा है। उधर विधूत व संचार व्यवस्था भी ठप पड़ गई है। उधर पंडोह डेम के पास भी सड़क धंसने से भारी नुकसान का समाचार है। बताया जा रहा है कि 30 से अधिक लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं।
