तूफान मेल न्यूज, शिमला। हिमाचल प्रदेश में मकान में आग लगने से व्यक्ति के जिंदा जलकर मौत का समाचार है। मामला
अप्पर शिमला के जुब्बल क्षेत्र का है जहां आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जिंदा जल जाने के कारण मौत हो गई है। मकान में आग भड़क गई जिसके चलते अंदर मौजूद व्यक्ति इसमें जिंदा जल गया। मृतक की पहचान अशोक बहादुर (40) निवासी गांव रोमाछाप काठमांडू नेपाल के रूप में हुई है। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इसके साथ ही पुलिस आग लगने के कारणों की छानबीन में जुटी हुई है। DSP रोहड़ू रविन्द्र नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 2 कमरों का पुराना मकान सुरेंद्र सिंह का था जिसमें अशोक बहादुर रह रहा था। उन्होंने बताया कि देर रात को आग लगने से मकान राख हो गया साथ ही उसमें सो रहे अशोक की मौत हो गई।
मकान में लगी आग जिंदा जला व्यक्ति
