तूफान मेल न्यूज, चंबा।
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई। यहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो से तीन लोग लापता बताये जा रहे है।
यह दुर्घटना चंबा जिले में तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास पेश आया है। सभी लोग बोलेरो गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे कि तभी जैसे ही वाहन तरवाई पुल के पास पहुंचा तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।
इस दौरान बोलेरो गाड़ी सड़क से लुढ़ककर खाई में जा गिरी। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं जिन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद है। एसडीएम जोगिंद्र पटियाल ने बताया कि बोलेरो गाड़ी मंगली से तीसा की ओर रही थी कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।