तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिला कुल्लू के प्रमुख समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष को चैक भेंट किया। यह राहत उन्होंने जिलाधीश कुल्लू आशतोष गर्ग को चैक भेंट करके दी ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि यह राशि उन्होंने अपनी एच्छिक निधि दी और सभी से अपील की है इस इस आपदा की घड़ी में खुलकर राहत कोष को दान करें। उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में समाज के हर व्यक्ति को उन लोगों की मदद करनी चाहिए जिनका सबकुछ बाढ़ में बह गया है।

उन्होंने कहा कि इस प्रलयकारी आपदा में कई लोगों ने अपनी जान गवाई है और कई परिवार घर से बेघर हो गए हैं। लोगों ने तिनका-तिनका जोड़कर उम्र भर की कमाई से अपने आशियाने खड़े किए थे लेकिन बाढ़ में वे सड़कों पर आ गए हैं और उनके पास अब जीवन जीने के लिए कोई और चारा नहीं है। इसलिए ऐसे लोगों की मदद करना महापुण्य होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आपदा कोष को समाज के सभी लोगों को आगे आकर सामर्थ्य के अनुसार दान करना चाहिए। उन्होंने भगवान से भी प्रार्थना की है कि विस्थापित व प्रभावित लोगों पर जो मुसीबतों का पहाड़ टूटा है उससे उभरने की उनको शक्ति मिलनी चाहिए। गौर रहे कि खराहल घाटी के पुईद गांव से संबध रखने बाले सुभाष चंद्र शर्मा माता जगरनाथी के भगत व पुजारी है और समाजसेवा में हमेशा आगे रहते हैं। हर विपदा के समय में सुभाष जहां खुलकर दान करते हैं वहीं गरीवों व असहाय लोगों की हर संभव सहायता भी करते हैं।