तूफान मेल न्यूज,मणिकर्ण। कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के शांगना पुल के पास एक युवक से 196 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। गश्त के दौरान 23 वर्षीय सोविक निवासी पश्चिम बंगाल से चरस पकड़ी। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।
126 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
