तूफान मेल न्यूज, नाहन। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के राजगढ़ में एक युवती का शव मिला जिस कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवती कौन है और अभी युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवती की शिनाख्त के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यशवंतनगर के समीप सनौरा में कुछ लोगों ने एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद पुलिस चौकी यशवंतनगर और थाना राजगढ़ की टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए गए। इसके साथ ही युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
हालांकि युवती की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ सकेगा। डीएसपी राजगढ़ अरूण मोदी ने खबर की पुष्टि की है।