तूफान मेल न्यूज, लुधियाना। लुधियाना में हिमाचल प्रदेश के एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक पानी के टैंक में डूब गया जिस कारण उसको अपनी जान गवानी पड़ी। वही युवक की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। वही मृतक के चाचा ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला कांगड़ा निवासी राजिंद्र कुमार लुधियाना के राहो रोड स्थित बाजड़ा कॉलोनी में एक डाइंग यूनिट में RO ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि जब वह रोजाना की तरह टैंक में पानी चेक करने के लिए गया तो उसमें ही जा गिरा। जिसके बाद जैसे-तैसे कर टैंक को खाली करवाया गया परंतु तब तक युवक दम तोड़ चुका था। वहीँ, महानगर में घुम्मन कॉलोनी में रहने वाले उसके चाचा ने बताया कि राजिंद्र उसके पास ही रहता था। उन्होंने बताया कि जैसे ही उसे राजिंद्र के टैंक में गिरने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचा और टैंक को खाली करवाया गया।
उन्होंने कहा कि यदि हादसे के तुरंत बाद फैक्ट्री प्रबंधक या कर्मचारी टैंक खाली कर देते तो आज रजिंद्र उनके बीच होता। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के चाचा के बयान दर्ज किए गए।