तूफान मेल न्यूज, बंजार। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में सोझा की पहाड़ियों पर बादल फटने की सूचना है। बादल फटने के बाद खड्ड में बाढ़ आ गई है और नदी के आसपास के लोगों को सतर्क कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सोझा कैंची के बाद बाढ़ आई है और अब निचली तरफ पानी का बहाव तेज हो गया है। बाली चौकी सहित तीर्थन किनारे रह रहे सभी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। अभी तक बादल फटने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन हमारे संवाददाता ने बताया कि नदी में भारी जलस्तर बढ़ गया है।
सोझा की पहाड़ियों पर फटा बादल ,खड में आई बाढ़,लोगों को किया सतर्क
