तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
बजौरा-कटौला मार्ग पर कन्नौज में ट्रेबलर पलटी, कई लोग घायल, तेगूबेहड़ अस्पताल में उपचार के लिए किए भर्ती
बजौरा-कटौला-मंडी मार्ग पर राहला के समीप कन्नौज में एक ट्रैबलर सडक़ पर पलटने से करीब 20 लोग घायल है। घटना के बाद क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों के बचाव कार्य में जुटे। वहीं, 108 आपातकालीन एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को उपचार के लिए तेगूबेहड़ अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैबलर में 20 के आसपास लोग सवार थे।