तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
आज दिनांक 03 अगस्त, 2023 को प्रातः समय 10ः32 पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मण्डी (01905226201) से ली गई जानकारी के अुनसार मण्डी से कुल्लू NH- 21 06 मील के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण अवरूद्ध हो गया है जिसे आज दोपहर 02 बजे तक बहाल कर दिया जाएगा।

मंडी से कुल्लू आने के लिए वैकल्पिक मार्ग सुंदरनगर से चैलचौक, चैलचौक से गोहर, गोहर से पंडोह संड़क मार्ग यातायात के लिए खुला है तथा कंडी-कमांद-कटौला सड़क मार्ग यातायात के लिए सुचारू रूप से खुला हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू-1077
