–नितिन गडकरी के दौरे में खास घोषणा न होने पर निराश दिखे सीएम
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू केंद्र से भरपूर मदद न मिलने पर नाखुश नजर आए। वे यहां नितिन गडकरी के दौरे के दौरान बड़ागढ़ रिजॉर्ट में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल में इतनी बड़ी त्रासदी आई लेकिन केंद्र सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जो कह रहे हैं कि केंद्र ने पैसा दिया वोह सीआरएफ की बोही क़िस्त है जो हमें दिसंबर में मिलनी थी और यह पैसा हर स्टेट को मिलता है। केंद्र सरकार ने सिर्फ यह क़िस्त दिसंबर के बजाए जुलाई में दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हिमाचल की त्रासदी के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए या फिर इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए। इससे पहले सीएम सुक्खू व लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया और यहीं से उनके साथ चार्टड विमान में कुल्लू-मनाली के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल में बरसात से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उनके साथ दिल्ली से ही विशेष विमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर साथ आए और चंडीगढ़ हवाई अड्डे से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादितिया सिंह भी साथ भुंतर तक आए। जहां उनका भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने भव्य स्वागत किया। यहां पहुंचते ही उन्होंने वाया बजौरा किरतपुर-मनाली फोरलेन को बाढ़ से हुए नुकसान का जगह जगह गाड़ी से उतरकर जायजा लिया और प्रभावित लोगों से बात की। उन्होंने पारला भुंतर, कुल्लू, रायसन, दोहलुनाला, पतलीकुहल, 16 मील, 17 मील, कलाथ और आलू ग्राउंड मनाली जाकर सड़क मार्ग से हुए नुकसान का जायजा लिया। इसके बाद वापस आकर बड़ा गढ़ रिजॉर्ट पहुंचे जहां होटल के मालिक एवं अस्वार्ड ऑफ एक्सीलेंस नकुल खुल्लर ने केंद्रीय मंत्री,प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सभी का कुल्वी परंपरा के साथ स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी को सारे हालातों के बारे अवगत करवाया और प्रदेश को विशेष पैकेज की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कल फिर से दिल्ली जा रहे हैं और वहां गृह मंत्री व प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे और प्रदेश की आर्थिक पैकेज देने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक राहत कार्य में जो भी काम हुआ है वह प्रदेश ने अपने संसाधनों से किया है और केंद्र सरकार को मदद करनी चाहिए।
केंद्र नहीं कर रहा प्रदेश की आपदा में कोई मदद:सुखविंद्र सिंह सुक्खू
