विधायक रवि ठाकुर ने मनाली में की मुलाकात, लाहुल स्पीति आने का दिया निमंत्रण
तूफान मेल न्यूज,मनाली
मंगलवार को कुल्लू मनाली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने मनाली में विशेष मुलाकात की। इस दौरान विधायक एवं आदिवासी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष रवि ठाकुर ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी जी को लाहुल स्पीति में प्राकृतिक आपदा से हाल ही में हुए नुकसान की जानकारी विस्तार से दी। विधायक रवि ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए फोरलेन सड़क के लिए चिन्हित की गई लाहुल में भूमि का सर्किल रेट एक बराबर करने व बढ़ाने का भी आग्रह किया।

इसके अलावा विधायक रवि ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लाहुल स्पीति आने का भी न्यौता दिया। विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के साथ मनाली में हुई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री का जहां अभार जताया, वहीं घाटी के लोगों की कुछ मांगों को भी प्राथमिकता से उनके समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने उनकी सभी मांगों को गंभीरता से सुना और जल्द से जल्द उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया। विधायक रवि ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लाहुल स्पीति आने का भी न्यौता दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह का भी लाहुल स्पीति की परंपरा के अनुसार खतक पहना कर स्वागत किया।