खुशखबरी:आखिर खुल गए मलाणा डैम के गेट,अब नहीं घबराने की जरूरत

Spread the love


तूफान मेल न्यूज, मणिकर्ण।
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा अब हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में स्थिति सामान्य हो गई है। नाले का पानी कम होने के चलते अब मलाणा डैम के गेट खुल गए हैं। जिससे पानी अभी निरंतर बह रहा है। ऐसे में अब हालत काबू में है और मौसम भी घाटी में साफ चल रहा है। बीते दिनों मलाणा डैम के गेट को खोलने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर भेजी गई थी। हालांकि पानी अधिक होने के चलते डैम के ऊपर से पानी का रिसाव शुरू हो गया था। लेकिन डैम को कोई भी क्षति नहीं पहुंची है। वही मौसम की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन अभी भी घाटी के नदी नालों पर नजर बनाए हुए हैं। गौर रहे कि बीते सोमवार को मलाणा में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट चरण 2 के डैम के गेट गाद होने के कारण बंद हो गए। जिसके चलते पानी ओवरफ्लो होकर डैम के ऊपर से बहने लगा। ऐसे में डैम के टूटने की भी आशंका बन गई थी। जिसे देखते हुए कुल्लू प्रशासन के द्वारा पार्वती नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। ऐसे में अब डैम के बंद पड़े गेटो को खोलने का भी काम किया जा रहा था। है। 100 मेगावाट की क्षमता का यह डैम मलाणा की पहाड़ी पर बना हुआ है। वही, पार्वती नदी के किनारे कई लोगों के घर भी है। ऐसे में जरी, भुंतर, बजौरा में भी ब्यास नदी के किनारे सैकड़ों रिहायशी इलाके हैं। अगर हाइड्रो प्रोजेक्ट का यह डैम टूट जाता तो इससे कई लोगों के घरों और जमीनों को नुकसान हो सकता था।
बॉक्स
वही, एस डी एम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि अब हालात सामान्य है और पानी कम होने के बाद डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं। नाले में पानी अब काफी कम है लेकिन उसके बाद भी जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मौसम अभी भी खराब होने की चेतावनी जारी की गई है जिसके चलते अन्य लोग भी नदी नालों के किनारे जाने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!