तूफान मेल न्यूज, मणिकर्ण। ब्रेकिंग:मलाणा डेम में बढ़ा पानी,तबाही मचाने को तैयार, नदी किनारे के गांव हो जाएं खाली
तूफान मेल न्यूज, मणिकर्ण। मलाणा जल विधूत परियोजना चरण-2 के डेम की स्थिती सामान्य बन गई है। आज यहां NDRF की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है और डेम के गेट जो चौक हो गए हैं
देखें वीडियो,,,
उन्हें खोलने का प्रयास किया जाएगा ताकि डेम फट न जाए। उधर जिला प्रशासन ने मलाणा-2 में खतरा उतपन्न होते ही मलाणा-1 के गेट खोल दिए थे और डेम खाली कर दिया था, ताकि मलाणा-2 का डेम टूट भी गया तो मलाणा-1 का डेम न टूटे। गौर रहे कि मलाणा नदी पर दो डेम बने हुए हैं। यदि मलाणा-2 टूटता है तो वह मलाणा-1 को भी तोड़ सकता है और इस तरह नीचे की तरफ जरी से लेकर मंडी तक तबाही मच सकती है लेकिन प्रशासन सतर्क है और अब खतरा लगभग टल गया है। सनद रहे कि मलाणा जल विधूत परियोजना चरण-2 के डेम में भारी जलभराव हो गया था। भारी जलभराव के कारण मलाणा डेम के गेट भी बंद हो गए थे जिस कारण डेम में दरारें पड़ गई है। लिहाजा डेम को खतरा हो गया है। यदि डेम टूट जाता या फिर रिस जाता है तो भारी तबाही मच सकती थी। इसलिए चौकी से लेकर औट तक सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता थी और नदी किनारे बसे गांव के लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थान को जाने की प्रशासन ने हिदायत दी थी। जिस कारण गत रात्रि जरी से लेकर मंडी तक के उन गांव के लोग भय से सो नहीं पाए जिनके मकान व गांव नदी किनारे हैं।