तूफान मेल न्यूज, हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर शर्मसार कर देने बाली घटना सामने आई है। जिला हमीरपुर में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बड़ी बात यह है कि नाबालिग से दुष्कर्म की इस घिनौनी वारदात को उसी के पिता ने अंजाम दिया है।
फिलहाल पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मेडिकल करवाया गया है।
मामला जनपद के साथ लगती पंचायत के एक गांव का बताया जा रहा है। यहां आरोपी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
जिसके बाद पीड़िता ने अपनी मां को यह सारी बात बताई तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। जिसके बाद महिला अपनी बेटी को लेकर सदर महिला पुलिस थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।