तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
आठ से 11 जुलाई तक लगातार बारिश से कई क्षेत्रों में बाढ़ व भूस्खलन तथा इसके उपरान्त छुट-पुट बारिश एवम् बादल फटने की घटनाओं के कारण अब तक कुल 20 शव मिले हैं जिनमें से 15 शवों की पहचान हो चुकी है जो 07 शव कुल्लू, 02 मण्डी जिला, 03 राजस्थान, 01 कर्नाटक, 01 बिहार तथा 01 शव उतर प्रदेश राज्य से सम्बन्धित हैं। 05 शवों की पहचान अभी तक न हो पाई है जिनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिये स्थानीय पुलिस द्वारा भरसक प्रयास जारी हैं।

इसके अतिरिक्त इस आपदा में अभी तक 27 व्यक्तियों (22 पुरुष व 05 महिला) की गुमशुदगी रिपोर्ट विभिन्न थानों (मनाली, पतलीकुहल, कुल्लू व भून्तर) में दर्ज हुए हैं। उपरोक्त गुमशुद्दा व्यक्तियों में से 04 हिमाचल प्रदेश, 01 पंजाब व 01 राजस्थान के गुमशुदा व्यक्तियों के शव पुलिस द्वारा बरामद करके परिजनों को सौंप दिये गये है।

इसके अतिरिक्त शेष 21 गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश युद्धस्तर पर जारी है जिनमें 03 हिमाचल प्रदेश, 01 लेह-लद्धाख, 02 पंजाब, 12 उतर प्रदेश व 03 राजस्थान से सम्बन्धित है। राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है। उधर मंडी व कांगड़ा में भी ब्यास के किनारे 5-5 शव बरामद हुए हैं।